मुख्यमंत्री चौहान ने मौलश्री, आँवला और आम के पौधे लगाए
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में मौलश्री, आँवला और आम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ बालश्री अवॉर्डी ग्वालियर की सुश्री आध्या दीक्षित ने भी पौधे रोपे। सर्वश्री कमल भंडारी और अशोक परियानी ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा-रोपण किया।
कमल भंडारी लोगों को देहदान, नेत्रदान और रक्तदान के लिए प्रेरित करने के कार्य में सक्रिय हैं। उनके परिवार के 5 सदस्यों ने देह दान किया है। श्रीमती प्रमिला भंडारी और श्रीमती मयूरी परियानी पौध-रोपण में सम्मिलित हुई। मुख्यमंत्री के साथ रतलाम के सर्वश्री हर्ष चौधरी, हर्षित खंडेलवाल, शिवम खंडेलवाल, निवाड़ी के विवेक भास्कर और राज सिंह ने भी पौधे रोपे।