तीन वर्षों में एसईसीएल ने दी लगभग तीन हजार युवाओं को अप्रेंटिस ट्रेनिंग
बिलासपुर
पिछले तीन वर्षों में एसईसीएल द्वारा रिकॉर्ड 2,908 युवाओं को माइनिंग समेत विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस ट्रेनिंग दी गयी है। वर्ष 2020-21 एवं 2022-23 के बीच युवाओं को एसईसीएल द्वारा माइनिंग इंजीनियरिंग, माइन सर्वेक्षण, सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल आदि ट्रेड्स में प्रशिक्षण दिया गया है। भारत सरकार की राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना (एनएपीएस) के अंतर्गत एसईसीएल से मिल रही ट्रेनिंग से अंचल के हजारों युवा लाभान्वित हो रहे हैं। एसईसीएल में मिला प्रशिक्षण जहां युवाओं को स्कूल-कॉलेज में मिली तकनीकी शिक्षा को फील्ड में प्रयोग करने का मौका दे रहा है वहीं यहाँ मिला अनुभव छात्रों के लिए निजी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार के द्वार भी खोल रहा है।
मानव संसाधन विभाग एसईसीएल द्वारा राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) के तहत ग्रेजुएट और टेक्नीशियन अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जा रही है। स्नातक अप्रेंटिस के लिए जहां इंजीनियरिंग स्नातकों का चयन किया जाता है वहीं तकनीशियन अप्रेंटिस के लिए डिप्लोमा उम्मीदवारों को लिया जाता है। कोयला उद्योग की कंपनी होने के कारण एसईसीएल में दी जाने वाली ट्रेनिंग के लिए माइनिंग इंजीनियरिंग/माइनिंग और माइन सवेईंग डिग्री और डिप्लोमा धारकों को प्राथमिकता दी जाती है। हालाँकि, 2022-23 से सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्नातकों को भी ट्रेनिंग देने की शुरूआत की गई है। वर्षवार देखा जाए तो वर्ष 2020-21 में भारत सरकार की राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना (एनएटीएस) योजना अंतर्गत तकनीशियन (माइनिंग एवं माइन सर्वेक्षण) श्रेणी में 1060 युवाओं को अप्रेंटिस ट्रेनिंग दी गई। 2021-22 में एनएटीएस योजना के अंतर्गत ग्रेजुएट (माइनिंग इंजीनियरिंग) में 140 एवं तकनीशियन (माइनिंग एवं माइन सर्वेक्षण) में 310 मिलाकर कुल 450 छात्रों को ट्रेनिंग दी गयी।