मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया अगले साल होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल
![](https://khashkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/2-243-780x470.jpg)
इंदौर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने अगले साल होने वाली परीक्षा को लेकर शेड्यूल (कार्यक्रम) जारी किया है। फरवरी में राज्य सेवा व वन सेवा परीक्षा और मई में मुख्य परीक्षा होगी। सहायक प्राध्यापक की परीक्षा दो चरणों में करवाई जाएगी। आयोग के मुताबिक अगले कुछ दिन में परीक्षा की तारीखें तय की जाएंगी।
ये रहेगा परीक्षा कार्यक्रम
- राज्य व वन सेवा प्री-2025 16 फरवरी
- सहायक संचालक उद्यान-2023 मार्च
- सहायक संचालक संस्कृति-2023 अप्रैल
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2024 (15 विषय) मई
- राज्य सेवा मुख्य-2025 जून (प्रथम सप्ताह)
- खाद्य सुरक्षा अधिकारी-2024 जून तृतीय सप्ताह
- सहायक यंत्री-2024 जुलाई
- पुरालेख अधिकारी-संस्कृति विभाग-2024 जुलाई
- मुद्राशास्त्री-2024 जुलाईपुरालेखवेत्ता-2024 जुलाई
- पुरातत्वीय अधिकारी जुलाई
- सहायक संचालक मत्स्योद्योग अगस्त
- सहायक अनुसंधान अधिकारी-जनजातीय कार्य सितंबर
- असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती-2024(12 विषय) अक्टूबर
- सहायक नियंत्रक (नापतौल) 2024 अक्टूबर
एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट पर बड़ा अपडेट
एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। कर्मचारी चयन आयोग ने फाइनल रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया गया है। इस रिजल्ट में कुल 39375 पुरुष और 4891 महिलाओं का चयन किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
इस रिजल्ट में 845 उम्मीदवारों का रिजल्ट रोका गया है। रिजल्ट जारी होने के बाद कई और प्रोसेस हैं, जिन्हें चयनित उम्मीदवारों को फालो करना है।आगे का यह होगा प्रोसेसएसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट में उन सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है, जो लिखित परीक्षा पीईटी, पीएसटी, डीवी, मेडिकल एग्जामिनेशन जैसे चरणों को पास किया है। अब इसके बाद कुछ प्रोसेस और हैं, जिन्हें छात्रों को फालो करके जाइनिंग दी जाएगी। इनमें डाक्युमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। उसके बाद चयनित उम्मीदवारों को जाइनिंग दी जाएगी। जाइनिंग के बाद ट्रेनिंग दी जाएगी।
डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा अगला चरण
फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद अब चयनित उम्मीदवारों का वेरिफिकेशन किया जाएगा। जाइनिंग से पहले यह अंतिम चरण होगा, जिससे उम्मीदवारों को फालो करना है। इस प्रोसेस में शैक्षणिक डिग्रियों की जांच की जाएगी। सफलता पूर्वक इस प्रोसेस को पास करने वाले उम्मीदवार ड्यूटी ज्वाइन करेंगे, जिसके बाद उन्हें नौकरी के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी।