IPL Mega Auction से 1000 खिलाड़ी OUT, अब सिर्फ इन दिग्गजों पर लगेगी बोली

मुंबई

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की नई लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार यह मेगा नीलामी दो दिनों तक चलेगी. खिलाड़ियों की बोली सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को लगेगी. यह नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी. इस ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रज‍िस्टर्ड कराया था.

इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. यानी IPL ने इन खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपए बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.

इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रव‍िचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी उतरेंगे. इन सभी ने भी खुद  को 2 करोड़ रुपए में खुद को ल‍िस्ट किया है.

जबकि विदेशी प्लेयर्स की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार शामिल हैं.

IPL नीलामी में कौन सी टीम बिगाड़ेगी खेल?

प्रत्येक फ्रेंचाइजी के पास अपनी टीम बनाने के लिए कुल 120 करोड़ रुपये का पर्स है. रिटेंशन के बाद पंजाब किंग्स (PBKS) के पर्स में मेगा नीलामी में खर्च करने के लिए सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये बचे हैं. ऐसे में यही टीम है, जो बाकी फ्रेंचाइजी का खेल बिगाड़ सकती है. उसके पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए पैसों की कोई कमी नहीं रहेगी. वो चाहे तो 50 करोड़ में भी एक प्लेयर को खरीद सकती है.

जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पर्स में 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पर्स में 73 करोड़, गुजरात टाइटन्स (GT) के पर्स में 69 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के पास 69 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पर्स में 55 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास 51 करोड़, मुंबई इंडियंस (MI) के पर्स में 45 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास 45 करोड़ और राजस्थान रॉयल्स (RR) के पर्स में 41 करोड़ रुपये बाकी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button