आईटीआई डिंडोरी में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
आईटीआई डिंडोरी में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
डिंडौरी
शासकीय आईटीआई डिंडोरी में आज प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें टाटा मोटर्स सानंद गुजरात एवं, राम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड पीथमपुर धार हेतु आईटीआई के पास आउट प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया।
प्लेसमेंट ड्राइव में लगभग 34 प्रतिभागियों का पंजीयन एवं 26 प्रतिभागियों का प्रारंभिक चयन किया गया है। चयनित प्रतिभागियों को कंपनी द्वारा 15535 से 18555 रुपए का वेतन (8 घंटों के लिए) किया जाएगा। कंपनी द्वारा सभी उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जाएगी जिसमें कर्मचारियों का इंश्योरेंस, कर्मचारी भविष्य निधि कैंटीन सुविधा आवा गमन हेतु बस सुविधा सालाना 18 दिवस की पैड लीव की सुविधा आदि सुविधाएं सम्मिलित है। इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधि नीरज ठाकुर एवं शासकीय आईटीआई डिंडोरी के प्राचार्य श्री रमेश मरावी और श्री इमरान खान TPO सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।