राजस्थान-दौसा में 80 करोड़ रुपये कीमत के 1150 किलो अवैध मादक पदार्थ किए नष्ट
दौसा.
जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाइयों के दौरान जब्त किए गए मादक पदार्थों के निस्तारण के लिए पुलिस ने करीब 1150 किलो मादक पदार्थ के जखीरे को जलाकर नष्ट किया। जिले के अलग-अलग पुलिस थानों द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई करीब 80 कार्रवाइयों के दौरान ये मादक पदार्थ जब्त किए गए थे।
दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि साल 2017 से अब तक की कार्रवाइयों में करीब 1150 किलो मादक पदार्थ दौसा जिले के अलग-अलग थानों ने जब्त किए थे, जिसके नियमानुसार निस्तारण के लिए जिला औषधि व्ययन समिति के सदस्यों की उपस्थिति के साथ धारा 52ए (2) एनडीपीएस एक्ट के तहत इन्वेन्ट्रीशुदा मादक पदार्थों का निस्तारण दौसा रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया। इस निस्तारण के समय दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल और पुलिस अपराध सहायक सोहनलाल मौके पर उपस्थित रहे। इस प्रक्रिया में जिला औषधि व्ययन समिति सदस्यों के समक्ष निस्तारण किए गए माल का वजन करवाया गया और उनकी फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करवाई गई, जिससे पारदर्शिता बरकरार रहे। जलाए गए मादक पदार्थ की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये बताई जा रही है।