सिंगरौली की प्रगति बनी मिस इंडिया, क्वीन ऑफ हार्ट्स 2024 के सीजन 6 की बनी विजेता

सिंगरौली
 नारी शक्ति को बढ़ाने के लिए कई संस्थाएं ऐसे कार्यक्रम कराती जिससे महिलाओं की प्रतिभा समाज के सामने आए। इन्हीं में से एक कम्पटीशन है मिस इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट्स। इस प्रोग्राम के तहत महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। वहीं, सबसे खास को अवार्ड से नवाजा जाता है। इन्हीं में से एक मध्यप्रदेश की आखिरी छोर में बसे सिंगरौली जिले की बेटी ने देश में परचम लहराया। उसने 2024 सीजन 6 की मिस इंडिया क्वीन ऑफ हार्ट से विजेता बनी। ये बेटी है प्रगति सिंह।

वैसे तो प्रगति सिंह पुरी गढ़वाल उत्तराखंड से है। लेकिन इनके दादा सिंगरौली जिले में आकर बस गए थे। जहां इनके पिता का जन्म हुआ। उसके बाद जिले के गोरबी इलाके में 6 दिसंबर 1997 को प्रगति का जन्म हुआ। पिता सुधीर कुमार नेगी और माता भारती नेगी को बेटी पैदा हुई। पिता पेशे से भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एनसीएल में कार्यरत है।

बचपन से ही था कुछ अलग करने का जुनून

प्रगति की प्राइमरी एजुकेशन सिंगरौली जिले में ही हुई। पढ़ाई के साथ ही साथ प्रगति अन्य एक्टिविटी में एक्टिव रहती थी। पिता ने बताया की एजुकेशन के साथ कुछ अलग करने का जुनून था उसमें, जिसके चलते हमसे छुपकर वह ऑनलाइन अप्लाई करती रहती थी। प्रगति कक्षा 12 के बाद भोपाल में इंजीनियरिंग की हालांकि वह अपना पैशन नहीं भूली। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद वह वर्तमान में यह आईटी कंपनी कैंप जैमिनी में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। इसी नोयडा में आयोजित हुए एमआईक्यूएच के सीजन 6 में फार्म भरा और कई स्टेप में वे फर्स्ट्स आई।

प्रगति ने जताया परिवार का आभार

इस मौके पर बातचीत के दौरान प्रगति ने कहा कि मेरे परिवार का और मेरे मित्रों का मुझे पूरा सहयोग मिला है। मैं सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं। इसके अलावा इसके अलावा यह जरूरी है कि ऐसा कुछ भी हासिल करने के लिए बहुत कठिन परिश्रम बहुत और मेहनत की आवश्यकता होती है। यह मेरा मुकाम मेहनत और संघर्ष से हासिल हुआ है जिसमें मेरे माता-पिता सहित मेरे दोस्त और मेरे सहयोगों का मेरे सहयोगियों का पूरी हिस्सेदारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button