बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ निकाली गई थी प्रदर्शन रैली, महाराष्ट्र के जलगांव में जुलूस के दौरान तनाव
मुंबई
महाराष्ट्र के जलगांव शहर में शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ एक हिंदू संगठन ने विरोध जुलूस निकाला। इस दौरान इलाके में तनाव पैदा हो गया। दरअसल, पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सकल हिंदू समाज द्वारा निकाले गए जुलूस में एक शोरूम पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंक दिया।
शोरूम का शीशा क्षतिग्रस्त
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना जलगांव शहर में आज सुबह सकल हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में निकाले गए जुलूस के दौरान हुई। कुछ अज्ञात लोगों ने एक दोपहिया वाहन शोरूम पर कुछ पत्थर फेंके। उन्होंने बताया कि इस घटना में शोरूम का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।
कुछ समय के लिए हुआ तनाव
उन्होंने आगे कहा कि सकल हिंदू समाज के सैकड़ों समर्थकों ने विरोध जुलूस में हिस्सा लिया और बाद में प्रदर्शनकारी जिलाधिकारी कार्यालय गए तथा अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आगे कहा कि पत्थर फेंकने वाली घटना के कारण कुछ समय के लिए इलाके में तनाव पैदा हो गया। हालांकि, स्थानीय पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई।
शहर में पुलिसकर्मियों को किया गया तैनात
अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर शहर में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सकल हिंदू समाज द्वारा नासिक जिले में भी इसी तरह का विरोध जुलूस आयोजित किया गया और कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई। मालूम हो कि शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा में वृद्धि देखी गई है।