अधिकारी गंभीरता से करे सीएम हेल्प लाईन का निराकरण-कलेक्टर डाॅ. फटिंग

बड़वानी
सीएम हेल्प लाई
न शाझसन की प्राथमिकता है, सीएम हेल्प लाईन पर दर्ज होने वाली शिकायतों का अधिकारी गंभीरता से निराकरण करे। शिकायतों का निराकरण नही करने वाले अधिकारियों पर नान अटेण्डेंट शिकायत होने पर अब नियमानुसार जुर्माना लगाया जायेगा। साथ ही अपनी परफारर्मेंस नही सुधारने वाले अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

    कलेक्टर डाॅ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में शिकायत का निराकरण में जवाब संतुष्टिपूर्वक दर्ज नही करने पर ठीकरी सीईओ, ईई पीएचई, तहसीलदार अंजड़, जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। वही अनुपस्थित रहने पर सीएम ठीकरी का वेतन रोकने, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के सभी डिविजन के कार्यपालन यंत्री के वेतन रोकने के निर्देश दिये। वही पाटी के खाद्य अधिकारी द्वारा उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण नही करने पर शोकाज नोटिस जारी किया।

बैठक में दिये गये निर्देश

पुराने कुएं, बावड़ी जिन पर मेढ़ नही है या ढंककर निर्माण किया है उसका प्रतिवेदन सभी एसडीएम बनाकर भेजे।

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत सर्वे किया जाये, जिससे जिले की कोई भी पात्र महिला छूटने न पाये।

पेयजल की समस्या के लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम बनाकर नंबर प्रसारित किये जाये, जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकते।

पीएम केयर योजना से लाभान्वित बच्चों की सम्पत्ति को उनके नाम से राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया जाये।

शासकीय भवनों, आंगनवाड़ी, स्कूलों को शासकीय राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया जाये। साथ ही जर्जर स्कूल भवनों को ध्वस्त किया जाये।

सीडीपीओ कुपोषित बच्चों को अनिवार्य रूप से भर्ती कराये।

लू के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग, स्वास्थ्य केन्द्रों में जरूरी दवाईयां रखी जाये।

गर्मी के मद्देनजर जिले की नगरीय निकायों में पानी के लिए प्याऊ की व्यवस्था करवाई जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button