यूपी में एक साल में 20 औद्योगिक परियोजनाओं में 9890 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का रास्ता साफ
लखनऊ
यूपी में एक साल में 20 औद्योगिक परियोजनाओं में 9890 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का रास्ता साफ हो गया है। योगी सरकार ने इन 20 निवेशक कंपनियों को उनके उद्योग के बदले रियायतें देने के लिए लेटर ऑफ कंफर्ट जारी किए हैं। इनमें सर्वाधिक निवेश परियोजनाएं पूर्वांचल की हैं। इन कंपनियों को अब कई तरह की सब्सिडी व प्रतिपूर्ति के लिए तय रकम दी जाएगी।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह लेटर आफ कंफर्ट औद्योगिक निवेश के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के प्रति हमारे प्रयासों को दर्शाते हैं। ऐसी बड़ी परियोजनाओं को साकार रूप देते हुए हमें आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। असल में पूर्वांचल में प्रयागराज, अमेठी व गोरखपुर में खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां लग रही हैं तो प्रतापगढ़ व मिर्जापुर में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट, वाराणसी व गोरखपुर में डेयरी यूनिट लगेगी। सुपर मेगा श्रेणी में सात परियोजनाओं में 6381 करोड़ रुपये, मेगा श्रेणी में 2649 करोड़ रुपये तथा बाकी परियोजनाएं वृहद श्रेणी में हैं।