50 लाख में बन जाएंगे डॉक्टर,7 देशों में हैं एमबीबीएस की 16 हजार सीटें, भारत से कम है फीस
नई दिल्ली
भारत से एमबीबीएस करने के इच्छुक स्टूडेंट्स की राह आसान नहीं है. भारत के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट पास करना जरूरी है. फिर नीट यूजी काउंसलिंग में आपकी रैंक के आधार पर मेडिकल कॉलेज में सीट सुनिश्चित की जाती है. भारत के ज्यादातर मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की फीस करोड़ों में है. ऐसे में हर किसी के लिए इसे भर पाना आसान नहीं होता है.
इस साल एनटीए नीट परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स का फ्यूचर सवालों के घेरे में है. दरअसल, नीट यूजी पेपर लीक जांच ने इस पूरी परीक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. ज्यादातर स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत फेल होते हुए नजर आ रही है. जिन स्टूडेंट्स को मनपसंद मेडिकल कॉलेज में सीट नहीं मिल पाएगी या जो एमबीबीएस की फीस नहीं भर पाएंगे, उनके पास विदेशी यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस करने का ऑप्शन रहेगा. जानिए किन देशों में एमबीबीएस की पढ़ाई सस्ती है.
Medical Education Abroad: विदेशी यूनिवर्सिटी में जुलाई तक करें आवेदन
अगर आप विदेश से एमबीबीएस करना चाहते हैं तो बिना समय गंवाए आवेदन कर दें (MBBS Abroad Education). दरअसल, ज्यादातर विदेशी यूनिवर्सिटी में 15 सितंबर तक एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई शुरू हो जाती है. बता दें कि विदेशी यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया में लगभग 2-3 महीने लग जाते हैं. इसलिए 15 जुलाई तक विदेशी यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस सीट के लिए आवेदन करना बेहतर रहेगा.
MBBS Fees in India: भारत में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
भारत में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर पाना आसान नहीं है. विदेश की तुलना में यहां की फीस बहुत ज्यादा है. भारत में 704 मेडिकल कॉलेज हैं. इनमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी की फीस 3.65 लाख, सरकारी कॉलेज की 6.20 लाख, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की 78.78 लाख और डीम्ड यूनिवर्सिटी की 1.22 करोड़ रुपये तक है. इस साल करीब 23 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी. उनमें से 13 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं. अब इन सभी को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन तो मिल नहीं जाएगा.
MBBS Fees Abroad: विदेश में एमबीबीएस की फीस कितनी है?
ऐसे में हर साल लाखों स्टूडेंट्स भारत के बजाय विदेश से एमबीबीएस करने का फैसला लेते हैं. नेपाल, चीन, रशिया, कजाकिस्तान, इजिप्ट, बांग्लादेश और जॉर्जिया जैसे देशों में मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्ती है. अगर आपका बजट 25 से 50 लाख रुपये के बीच है तो आप विदेश से एमबीबीएस कर सकते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि मेडिकल कॉलेज की फीस के साथ ही आपके पास कुछ अन्य जरूरी खर्च का बजट भी होना चाहिए.
MBBS under 30 Lakhs: सिर्फ 30 लाख में कहां से करें एमबीबीएस?
अगर रहने-खाने और फीस आदि का खर्च मिलाकर आपका बजट 25-30 लाख रुपये का है तो आप इन देशों में एडमिशन ले सकते हैं-
देश | एमबीबीएस सीट्स | ट्यूशन फीस | हॉस्टल फीस | रहने-खाने का खर्च | कुल बजट |
कजाकिस्तान | 3500 | 18-22 लाख रुपये | 2-3 लाख रुपये | 3-4 लाख रुपये | 23-30 लाख रुपये |
रशिया | 5000 | 18-23 लाख रुपये | 2-3 लाख रुपये | 3-4 लाख रुपये | 25-35 लाख रुपये |
चीन | 1200 | 18-30 लाख रुपये | 3-4 लाख रुपये | 4-5 लाख रुपये | 25-40 लाख रुपये |
MBBS under 50 Lakhs: सिर्फ 50 लाख में कहां से करें एमबीबीएस?
अगर रहने-खाने और फीस आदि का खर्च मिलाकर आपका बजट 35-50 लाख रुपये का है तो आप इन देशों में एडमिशन ले सकते हैं-
देश | एमबीबीएस सीट्स | ट्यूशन फीस | हॉस्टल फीस | रहने-खाने का खर्च | कुल बजट |
बांग्लादेश | 1700 | 28-34 लाख रुपये | 2-3 लाख रुपये | 3-4 लाख रुपये | 33-40 लाख रुपये |
इजिप्ट | 200 | 35-40 लाख रुपये | 3-4 लाख रुपये | 3-4 लाख रुपये | 40-50 लाख रुपये |
जॉर्जिया | 4000 | 30-40 लाख रुपये | 9-12 लाख रुपये | 4-5 लाख रुपये | 43-53 लाख रुपये |
नेपाल | 400 | 45-55 लाख रुपये | 2-3 लाख रुपये | 3-4 लाख रुपये | 50-60 लाख रुपये |