द इनसाइडर्स : पूर्व आईएएस की काली कमाई हाउसिंग प्रोजेक्ट में लगेगी, पीएस की नजर मेडिकल स्टोर्स पर

द इनसाइडर्स: आपके लिए लाया हैं सत्ता के गलियारों की वो खबरें जो बताएंगी इसके पीछे होने वाली डील

कुलदीप सिंगोरिया. सत्ता के गलियारों में इन दिनों पुराने बड़े साहब का नाम चर्चा में है. द इनसाइडर्स के पास उनके अलावा एक प्रमुख सचिव के दलाल, कद्दावर मंत्री की कमीशनखोरी और विधायक और डॉक्टर साहिबा की अंतरंग मित्रता के भी किस्से हैं. पढ़िए इन किस्सों को और लीजिए चटखारे…

भूतपूर्व हो चुके बड़े साहब की नजर टाइगर मूवमेंट क्षेत्र पर, बनाएंगे हाउसिंग प्रोजेक्ट
पूर्व बड़े साहब नई सरकार के आते ही बेरोजगार हो गए हैं. बेरोजगारी खत्म करने के लिए उन्होंने एक अध्यात्मिक सेंटर खोल लिया. इन्वेस्टमेंट के हिसाब से बड़े साहब को इसमें कमाई कम लग रही है. लिहाजा, पूर्व आईएएस नए धंधे में उतर रहे हैं. अपने एक खास बिल्डर के जरिए वे राजधानी के टाइगर मूवमेंट वाले चंदनपुरा में आलीशान हाउसिंग प्रोजेक्ट ला रहे हैं. यह एरिया लो डेंसिटी वाला भी है इसलिए यहां पर 10 हजार वर्ग फीट से ज्यादा आकार के प्लॉट काटे जाएंगे.

आईएएस के दलाल ने दी मेडिकल संचालक को धमकी
एक प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी का दलाल इन दिनों चर्चा में है. अस्पतालों से ऊगाही करने वाला यह दलाल हाल ही में राजधानी के एक मेडिकल संचालक को धमकी देने पहुंच गया. दलाल ने निजी अस्पताल के संचालक में से एक पार्टनर को धमकी दी कि वो यह मेडिकल स्टोर्स छोड़ दें क्योंकि अब प्रमुख सचिव के खास व्यक्ति इस स्टोर्स का संचालन करेंगे. संचालकों को अपने खून पसीने की कमाई को यूं ही किसी को देने का इरादा नहीं था. लिहाजा, उन्होंने दलाल को घेर लिया और फिर ऐसा तमाशा खड़ा किया कि उसे उलटे पांव लौटना पड़ा. हालांकि कोशिशें अभी जारी है.

डॉक्टर साहिबा पर फिदा हुए विधायक
राजधानी के एक विधायक और एक डॉक्टर साहिबा की मित्रता परवान चढ़ रही है. विधायक ने बीएमओ रही डॉक्टर को सीएमएचओ बनवाया है. यही नहीं, अब वे कभी भी अपनी इन डॉक्टर साहिबा के पास मित्रता की पींगे बढ़ाने के लिए राजधानी से 150 किमी दूर उनके पदस्थापना जिले में पहुंच जाते हैं. डॉक्टर साहिबा भी विधायक का रोब दिखा जमकर रसूख दिखाती हैं. गौरतलब है कि इस बार यह विधायक मंत्री बनते बनते रह गए थे.

कद्दावर मंत्री की करतूत पकड़ाई, सीएम ने रुकवाया परमिशन का खेल
शहरों से सटे क्षेत्रों में विकास बाधित न हो, इसके लिए सरकार ने नई परमिशन जारी करने का अच्छा फैसला लिया. लेकिन इसकी आड़ में शुरू हो गई कमीशन बाजी. इस खेल में एक कद्दावर मंत्री भी शामिल हो गए. मंत्री जी की इस करतूत का जब मुख्यमंत्री को पता चला तो उन्होंने तत्काल परमिशनों पर रोक लगवा दी. साथ ही, अफसरों को हिदायत दी कि इन परमिशनों के लिए जल्द ही नए प्लान लाए जाएं ताकि लोग परेशान न हों

वापसी का डर दिखा वसूला पुराना कमीशन, उसी पैसे से मिली नई पोस्टिंग
लोकसभा चुनाव के दरमियान एक शहर सरकार में बेहद पॉवरफुल पोस्ट पर पदस्थ रहे वित्त अधिकारी लूप लाइन में चले गए थे. इस बीच उन्होंने पॉवर में लौटने की धमकी देकर जमकर कमीशन वसूला. इसी पैसे को देकर वे फिर से शहर सरकार में पदस्थापना पाने में कामयाब हो गए हैं. ऐसे में उन विरोधियों के माथे पर शिकन है जिन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत कर साहब को हटवा दिया था. हालांकि विरोधियों में चर्चा है कि शहर सरकार के नए कमिश्नर उन्हें नहीं चाहते हैं. ऐसे में वे कब तक टिकते हैं, देखने वाली बात होगी. तब तक आपको बता दें कि इन महाशय का रसूख इतना है कि ठेकेदारों ने मय आडियो समेत आईएएस रहे कमिश्नरों को शिकायत की थी, लेकिन उसे रद्दी के टोकरे में डाल दिया गया. कई आईएएस व नेता साहब की ‘महिला सप्लाई’ जैसी कई सेवाओं के मुरीद हैं.

Related Articles

3 Comments

  1. All news are spicy
    Liked the way of presenting
    Hope this kind of news are enough to understand ground level criminals in politics.
    “इतना सच कहने का साहस इस दिखावे भारी दुनिया में सबके पास नहीं होता”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button