वर्ल्‍ड कप में ऑस्‍ट्रेलिया ने जीत की हैट्रिक के साथ सुपर-8 में की धांसू एंट्री, नामीबिया को दी करारी शिकस्‍त

एंटीगा

ऑस्ट्रेल‍िया (Australia) ने आज (12 जून) नामीबिया (Namibia) को टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया को 9 विकेट से रौंद दिया. खास बात यह रही कि इस मुकाबले को जीतकर ऑस्ट्रेल‍िया ने सुपर 8 में अपनी  सीट बुक कर ली है. इस मुकाबले में 'प्लेयर ऑफ द मैच' एडम जाम्पा ने नामीबिया के ख‍िलाफ शानदार गेंदबाजी की.

ग्रुप बी के मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेल‍िया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में नामीबिया की टीम महज 72 रनों पर लुढ़क गई. जवाव में ऑस्ट्रेल‍िया ने इस टारगेट को महज 5.4 ओवर्स में प्राप्त कर लिया.

एंटीगा के सर व‍िव‍ियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में हुए इस मुकाबले में नामीबिया की शुरुआत बेहद खराब रही. उनकी टीम के एक के बाद एक विकेट गिरते गए.

कप्तान गेरार्ड एरासमुस ने सर्वाध‍िक 36 रन बनाए. दूसरा सबसे योगदान माइकल वान लिंगन का रहा, ज‍िन्होंने 10 रन बनाए. इसके बाद सबसे ज्यादा 9 रनों का योगदान एक्स्ट्रा का रहा.

'प्लेयर ऑफ द मैच' एडम जाम्पा रहे, ज‍िन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट हास‍िल किए. वहीं एडम जाम्पा ने इस मैच में टी20 फॉर्मेट में भी 100 विकेट पूरे कर लिए. जाम्पा के अलावा जोश हेजलवुड, मार्कस स्टोइन‍िस को दो-दो विकेट मिले. वहीं पैट कम‍िंस और नाथन इल‍ियस को एक-एक सफलता मिली.

जवाब में रनचेज करने उतरी ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम ने महज 34 गेंदों में रनचेज पूरा कर लिया. डेव‍िड वॉर्नर (20) आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे. वहीं ट्रेव‍िस हेड (34), और म‍िचेल मार्श (18) दोनों ही नॉट आउट लौटे.

ऑस्ट्रेल‍िया की टीम साउथ अफ्रीका के बाद सुपर 8 राउंड में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. आज (12 जून) को यद‍ि भारतीय टीम अमेरिका को हरा देती है तो वह भी सुपर 8 राउंड में पहुंच जाएगी.

टी20 वर्ल्ड में पावरप्ले में स्कोर में सबसे ज्यादा अंतर

57 नामीबिया (17/3) बनाम ऑस्ट्रेलिया (74/1) नॉर्थ साउंड (एंटीगा) 2024
55 स्कॉटलैंड (27/2) बनाम नामीबिया (82/2) दुबई 2021
48 ऑस्ट्रेलिया (35/3) बनाम वेस्टइंडीज (83/0) द ओवल 2009

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर

74/1 ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा, 2024
74/2 बनाम इंग्लैंड, ब्रिजटाउन 2024
67/2 बनाम बांग्लादेश, दुबई 2021
63/0 बनाम श्रीलंका, दुबई 2021
62/0 बनाम बांग्लादेश, केपटाउन 2007
62/1 बनाम वेस्टइंडीज, कोलंबो आरपीएस 2012

टी20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा शेष गेंद रहते हुए जीत

90 श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, चटगांव, 2014
86 ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया, एंटीगा, 2024
82 ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, दुबई 2021
81 भारत बनाम स्कॉटलैंड, दुबई 2021
77 श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स, शारजाह 2021

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button