राजस्थान में CET , पशु परिचर, LDC समेत 31 भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी
जयपुर
Rajasthan RSMSSB Revised Exam Calendar 2024-25: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने वर्ष 2024-25 की तमाम भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। बोर्ड ने कैलेंडर में 31 भर्ती परीक्षाओं के लिए तारीखें घोषित की हैं। कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2024 की समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर सीईटी ) 2024 का आयोजन 25 सितंबर से 28 सितंबर तक होगा। 12वीं के स्तर का सीईटी 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर को होगा। पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 4 दिसंबर 2024 को होगा।
कुछ मुख्य भर्ती परीक्षाओं के लिए संभावित डेट्स
भर्ती परीक्षाओं की तिथि
1. पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024- परीक्षा तिथि :- 22 जून 2024
2. कनिष्ठ अनुदेशक (रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनिंग टेक्निशियन) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 27 जून 2024
3. कनिष्ठ अनुदेशक (फिटर) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 29 जून 2024
4. कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 30 जून 2024
5. पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024, परीक्षा तिथि :- 13 जुलाई 2024
6. छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-11 (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024, परीक्षा तिथि :- 28 जुलाई 2024
7. लिपिक ग्रेड-11/कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा, 2024, परीक्षा तिथि :- 11 अगस्त 2024
8. सूचना सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2023 फेज-II (टंकण परीक्षा) – 21 से 23 व 27-29 अगस्त 2024
9. छात्रावास अधीक्षक (अल्पसंख्यक मामलात विभाग) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024, परीक्षा तिथि :- 30 अगस्त 2024
10. पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा, 2024, परीक्षा तिथि :- 7 सितंबर 2024
11. समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 25 सितंबर से 28 सितंबर 2024
12. शीघ्रलिपिक/निजी सहायक ग्रेड-गा सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 5 अक्टूबर 2024
13. समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर) परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 23, 24, 25 और 26 अक्टूबर 2024
14. कनिष्ठ अनुदेशक (मैकनिकल डीजल) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 18 नवंबर 2024
15. कनिष्ठ अनुदेशक (कम्प्यूटर प्रयोगशाला/सू.प्रौ. प्रयो.) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 19 नवंबर 2024
16. कनिष्ठ अनुदेशक (रोजगार योग्यता कौशल) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 20 नवंबर 2024
17. कनिष्ठ अनुदेशक ( सुइंग टेक्नोलॉजी) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 21 नवंबर 2024
18. कनिष्ठ अनुदेशक ( कार्यशाला गणना एवं विज्ञान ) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 22 नवंबर 2024
18. कनिष्ठ अनुदेशक (अभियांत्रिक ड्राइंग) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 23 नवंबर 2024
20. पशु परिचर सीधी भर्ती परीक्षा-2023, परीक्षा तिथि :- 1 दिसंबर 4 दिसंबर 2024
21. कनिष्ठ अनुदेशक (इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक) सीधी भर्ती परीक्षा 2024, परीक्षा तिथि :- 5 जनवरी 2025
22. 21. कनिष्ठ अनुदेशक (इफोर्मेशन एण्ड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 6 जनवरी 2025
23. कनिष्ठ अनुदेशक (ड्राफ्ट्समैन सिविल) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 6 जनवरी 2025
24. कनिष्ठ अनुदेशक (मैकेनिकल मोटर व्हीकल) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 7 जनवरी 2025
25. कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन ) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 7 जनवरी 2025
26. कनिष्ठ अनुदेशक (प्लम्बर) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 8 जनवरी 2025
27. कनिष्ठ अनुदेशक (कॉस्मेटोलॉजी) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 8 जनवरी 2025
28. कनिष्ठ अनुदेशक (टर्नर) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 9 जनवरी 2025
29. कनिष्ठ अनुदेशक (कम्प्यूटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सीधी भर्ती परीक्षा 2024, परीक्षा तिथि :- 9 जनवरी 2025
30. कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 10 जनवरी 2025
31. कनिष्ठ अनुदेशक (सोलर टेक्निशियन इलेक्ट्रिकल) सीधी भर्ती परीक्षा-2024, परीक्षा तिथि :- 10 जनवरी 2025