लाखों युवाओं की बल्ले-बल्ले, यूपी पीसीएस में पदों की संख्या 4.5 गुना बढ़ी

प्रयागराज

 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (PCS) 2025 में शामिल अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. प्रारंभिक तौर पर यह भर्ती केवल 200 पदों के लिए थी. हालांकि, आयोग को विभिन्न विभागों से मिले नए अधियाचन (requisitions) के बाद पदों की संख्या में 4.5 गुना तक की बंपर वृद्धि हुई है. इस हिसाब से अब पीसीएस 2025 भर्ती में 920 रिक्त पद हैं. यह भर्ती हाल के वर्षों की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक बन गई है.

सरकारी नौकरी में बढ़त उन लाखों अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है, जो 12 अक्टूबर को यूपी पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल हुए थे. 6,26,287 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 42.50% ने यह परीक्षा दी थी. आयोग प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने से पहले तक प्राप्त सभी रिक्तियों को भर्ती में शामिल करता है. यूपी लोक सेवा आयोग इसी हफ्ते पीसीएस 2025 प्रारंभिक परीक्षा का सरकारी रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में है. इसलिए इस बंपर वृद्धि का सीधा फायदा अभ्यर्थियों को मिलेगा.

यूपी पीसीएस परीक्षा 2025: सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका

यूपी पीसीएस 2025 की भर्ती प्रक्रिया में पदों की संख्या 200 से बढ़ाकर 920 कर दी गई हैं. इससे यह पिछले कुछ वर्षों की सबसे बड़ी पीसीएस भर्ती की श्रेणी में आ गई है. यह बढ़त प्रशासनिक सेवाओं में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर लेकर आई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों से रिक्तियों की सूचना प्राप्त होने के बाद यह निर्णय लिया है.

यूपी में लगातार दूसरे वर्ष बंपर भर्तियां

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लगातार दूसरे साल भर्तियों में इजाफा किया है. इससे पहले, पीसीएस 2024 में भी आयोग ने सिर्फ 220 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे, लेकिन अंतिम रूप से रिक्तियों की संख्या बढ़कर 947 हो गई थी. आयोग की इस पहल से स्पष्ट होता है कि शासन जल्द से जल्द प्रशासनिक रिक्तियों को भरने के लिए तत्पर है. पीसीएस 2018 में भी पदों की संख्या 900 से अधिक (988) थी, जिसके बाद 2025 और 2024 की भर्तियां सबसे बड़ी साबित हुई हैं.

जल्द आएगा यूपी पीसीएस रिजल्ट 2025

यूपी पीसीएस 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को आयोजित हुई थी. UPPSC के नियमों के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के पहले तक प्राप्त सभी रिक्तियों को उस भर्ती चक्र में शामिल कर लिया जाता है. आयोग इसी हफ्ते PCS 2025 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर सकता है. इसलिए 920 पदों की यह संख्या रिजल्ट में शामिल होगी. पद बढ़ने से मुख्य परीक्षा के लिए कटऑफ कम होने की संभावना बढ़ जाती है. इससे मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या भी कई गुना बढ़ जाएगी.

पिछले 8 सालों में भर्तियां कितनी थीं?

जानिए 2018 से 2025 के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस भर्ती में कितने पद थे:

परीक्षा वर्ष          रिक्त पदों की संख्या
पीसीएस 2025    920 (अब तक)
पीसीएस 2024    947
पीसीएस 2023    253
पीसीएस 2022    383
पीसीएस 2021    678
पीसीएस 2020    383
पीसीएस 2019    453
पीसीएस 2018    988

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के लिए पीसीएस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए यह शानदार अवसर है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button