हवा में नमी बढ़ी: कई क्षेत्रों में ठंड कम होगी, सरगुजा में शीतलहर की चेतावनी

रायपुर
सुबह और देर रात ठंड से कांप रहे लोगों को 72 घंटे बाद थोड़ी राहत मिल सकती है. प्रदेश में नमी आने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. इसके पहले 17 नवंबर तक लोगों को ठंड का सामना करना होगा. मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी और शुष्क हवा उत्तर से नियमित रूप से आ रही हैं. इसके कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से नमी आने के बाद इसका प्रभाव कम होगा. हालांकि नमी आने के बाद बारिश की स्थिति नहीं बनेगी. अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा . 17 नवंबर से बढ़ने वाले तापमान के पहले सरगुजा संभाग और उससे सटे जिलों दुर्ग और राजनांदगांव में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है, जबकि अन्य जिलों में भी लोग कंपकंपाने वाली ठंड से जूझ रहे हैं.
तापमान से 4 डिग्री कम सामान्य
रायपुर का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.1 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री कम 29 डिग्री रहा. माना में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक पहुंच गया है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 30.6 डिग्री दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री है. प्रदेश में सबसे ठंडा अंबिकापुर रहा, जहां व्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री पहुंच गया है. यहां का अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा. इसी तरह राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज आकाश साफ रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.



