भव्य तरीके से हुआ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 का अनावरण, खेलमंत्री ने बताया ‘युवाओं का लॉन्च पैड’

जयपुर

राजस्थान की राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक आमेर फोर्ट के जलेब चौक पर बुधवार शाम एक भव्य आयोजन के दौरान खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) 2025 का लोगो, मैस्कॉट, एंथम, टॉर्च और जर्सी का अनावरण किया गया। इस खास मौके पर राजस्थान के खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने समारोह की अध्यक्षता की।

इस मौके पर युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज के. पवन, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मयंक श्रीवास्तव, संयुक्त शासन सचिव नीतू बारूपाल और अर्जुन अवार्डी रजत चौहान सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कर्नल राठौड़ ने इस अवसर पर कहा, “यह शाम सिर्फ लॉन्च की नहीं, बल्कि लॉन्च पैड की है, जहां से युवाओं के सपनों को नई उड़ान मिलेगी।” उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2025 भारत के लिए कई उपलब्धियों का वर्ष होने जा रहा है, और राजस्थान के लिए यह गर्व का क्षण है कि उसे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी मिली है।

उन्होंने बताया कि यह आयोजन राजस्थान के सात शहरों  जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और बीकानेर में होगा। इसमें देशभर के 200 विश्वविद्यालयों से लगभग 7,000 खिलाड़ी 24 खेल विधाओं में भाग लेंगे। कार्यक्रम में खेलो इंडिया गेम्स के शुभंकर “खम्मा” और “घणी” का भी अनावरण किया गया। ये शुभंकर राज्य के राजकीय पशु ऊँट और पारंपरिक अभिवादन “खम्मा घणी” से प्रेरित हैं, जो राजस्थान की गर्मजोशी, परंपरा और आतिथ्य भावना का प्रतीक हैं।

लोगो में हवा महल, रणथंभौर किला, विंडमिल्स और रेतीले टीलों जैसे प्रतीक शामिल किए गए हैं, जो राज्य की संस्कृति, साहस और प्रगतिशील सोच को दर्शाते हैं। एंथम “चलो आगे बढ़ो राजस्थान, जीत लो सारा हिन्दुस्तान” का सजीव प्रस्तुतीकरण प्रसिद्ध गायक स्वरूप खान ने किया। मशाल (टॉर्च) का डिज़ाइन राज्य की धरोहर और मरुस्थलीय सौंदर्य से प्रेरित है, जबकि आधिकारिक जर्सियाँ राजस्थान की सांस्कृतिक रंग योजना में तैयार की गई हैं।

यह आयोजन 24 नवम्बर से 5 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जाएगा और प्रसार भारती के माध्यम से पूरे देश में सीधा प्रसारित होगा। कर्नल राठौड़ ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान की खेल भावना और युवाओं की ऊर्जा का प्रतीक बनेगा। साथ ही, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 देश के युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्टता और प्रतिस्पर्धा की नई दिशा देने में मील का पत्थर साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button