आत्मघाती धमाके की छाया में दहशत: श्रीलंकाई क्रिकेटर्स पर धमकियाँ, बोर्ड ने जारी की चेतावनी — पाकिस्तान दौरा विवादों में

 इस्लामाबाद

पाकिस्तान एक बार फिर आतंक के चलते बदनाम हो रहा है. चंद रोज पहले इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद उसकी इंटरनेशनल बेइज्जती हो रही है. वनडे सीरीज खेलने आई श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान में एक पल भी रहने से इनकार कर दिया है. श्रीलंका के 16 में से आठ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के कई सदस्य वापस स्वदेश लौटने को तैयार है. इस बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने वापस लौटने का मन बना चुके खिलाड़ियों को धमकी दी है.

श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने मेंस नेशनल टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को सुरक्षा चिंताओं के चलते मौजूदा पाकिस्तान दौरे को छोड़ने पर ‘औपचारिक समीक्षा’ की धमकी दी है. मंगलवार को इस्लामाबाद में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ. यहीं पाकिस्तानी टीम भी ठहरी हुई है.

श्रीलंका की टीम दहशत में है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दावा किया कि सीरीज जारी रहेगी, बस उसका शेड्यूल थोड़ा बदला गया है. 

दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में गुरुवार को दूसरा वनडे खेला जाना था, लेकिन अब इसे शुक्रवार तक टाल दिया गया है, जबकि तीसरा मैच अब 15 नवंबर की बजाय 16 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. 

श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम भेजी है और समाचार एजेंसी PTI को सूत्रों ने बताया कि उनमें से कम से कम आठ खिलाड़ी घर लौटना चाहते हैं. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने खिलाड़ियों की इस मांग को स्वीकार किया, लेकिन साथ ही उन्हें और टीम के सपोर्ट स्टाफ को दौरा जारी रखने का निर्देश दिया है. 

SLC ने बयान में कहा टीम प्रबंधन ने हमें सूचित किया कि पाकिस्तान दौरे पर गई राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए स्वदेश लौटने का अनुरोध किया है. इस पर SLC ने तुरंत खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सभी चिंताओं पर PCB और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है ताकि पूरी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. 

एसएलसी ने कहा कि बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है और टीम को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैच खेलने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने दौरे पर गए स्क्वॉड के किसी भी सदस्य को निर्देशों का उल्लंघन करने पर नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

बोर्ड के बयान में कहा गया है, ‘अगर कोई खिलाड़ी, खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ का कोई सदस्य एसएलसी के निर्देशों के बावजूद वापस लौटता है तो एक औपचारिक समीक्षा की जाएगी और समीक्षा के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा.’

पाकिस्तान में आत्मघाती धमाका

ऐसा समझा जाता है कि दिन भर एसएलसी खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के अनुरोध के खिलाफ अड़ा रहा. श्रीलंका ने निर्धारित तीन एकदिवसीय मैचों में से केवल एक ही खेला है, और इसके तुरंत बाद उसे पाकिस्तान में एक टी-20 त्रिकोणीय श्रृंखला (जिम्बाब्वे दूसरी टीम है) भी खेलनी है. फिर भी खिलाड़ियों के दबाव के कारण एक और बैठक बुलानी पड़ी.

श्रीलंका क्रिकेट के बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने आशंकाओं को दूर करने के लिए तुरंत काम किया है. एसएलसी ने तुरंत खिलाड़ियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि दौरे पर आए हर सदस्य की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और संबंधित अधिकारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

पाकिस्तान की राजधानी में कार धमाका.

दौरे के भविष्य को लेकर बुधवार देर रात तक खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन, एसएलसी अधिकारियों और पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों के बीच लंबी बातचीत हुई. यह बातचीत देर रात तक जारी रही और अनिश्चितता के कारण अन्य व्यवस्थाएं ठप्प पड़ गईं, जिसके चलते अब श्रृंखला के बाकी बचे दो वनडे मैचों को एक दिन के लिए टाल दिया गया है. पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने घोषणा की है कि ये मैच 14 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे, जबकि पहले ये 13 और 15 नवंबर को होने थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button