योगी को गाली देने का अंजाम! युवती के घर पहुंची भीड़, पुलिस तैनात

गाजियाबाद
बयानबाजी, बवाल, तमाशा,,,जी हां, एक मुस्लिम लड़की के बयान ने माहौल को ही गरमा दिया,,उसके द्वारा सीएम योगी और सनातन पर दिए गये बयान से हिंदू संगठन का ऐसा गुस्सा फूटा कि सड़कों पर उतरकर तो हंगामा किया ही किया,,बल्कि लड़की के घर पर जाकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर भारी बवाल काटा। दरअसल, गाजियाबाद के तुलसी निकेतन की रहने वाली एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर बीती 23 अक्टूबर से तेजी से वायरल हो रहा है,,,जिसमें वह योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह और हिंदू धार्मिक भावनाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करती हुई नजर आ रही है,,वायरल वीडियो की जांच के बाद थाना टीला मोड़ पुलिस ने फरजाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
लड़की के घर के बाहर पहुंचकर अभद्र भाषा का प्रयोग
वहीं इस घटना के बाद माहौल उस वक्त गरमा गया,,, जब हिंदू संगठन से जुड़े कुछ युवकों ने लड़की के घर के बाहर पहुंचकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए प्रदर्शन किया,,,उसके खिलाफ जमकर हंगामा किया,, वहीं मामले पर हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं दक्ष चौधरी और साथियों का समर्थन जताते हुए विवादित बयान दिया,, पिंकी चौधरी ने कहा हमने लड़की का दिमाग दुरुस्त करने का काम किया है,, उसकी पिटाई की है,, जो भी योगी या सनातन के विरोध में बोलेगा, उसका यही हाल होगा,, हमें कानूनी प्रक्रिया की कोई चिंता नहीं है। गाय और धर्म के सम्मान में हम मैदान में डटे रहेंगे।
बता दें कि, इस मामले में पुलिस ने युवकों की पहचान कर ली है,, एसीपी शालीमार अतुल कुमार सिंह ने बताया दोनों पक्षों के विरुद्ध तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी… पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बयान देने वाली लड़की नाबालिग है,, पिछले छह महीने से घर से बाहर रह रही थी,, वायरल वीडियो में दिए गए बयान उसके द्वारा ही रिकॉर्ड किए गए हैं। बहरहाल, एक बयान की वजह से कैसे लोगों की भावनाएं आहत होती है,,और कैसे सोशल मीडिया पर कुछ भी कहने पर इतना बड़ा इश्यू हो जाता है,, इस मामले से समझा जा सकता है,,,लिहाजा, नाराजगी अपनी जगह है,, लेकिन किसी को भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ बात नहीं कहनी चाहिए,,वर्ना अंजाम बुरे होते है,,भुगतने पड़ते हैं,,



