RBI का नया फैसला: ATM से पैसे निकालना अब हो सकता है मुश्किल

पंजाब
ATM यूजर्स के लिए बेहद ही खास खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM लेन-देन से जुड़े नए नियम लागू कर दिए हैं, जिनका सीधा असर अब आम ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। जारी हुए नए नियमों में मुफ्त लेन-देन की सीमा, अतिरिक्त शुल्क और नकदी निकालने व जमा करवाने से जुड़े नियम शामिल हैं। RBI के ये नए नियम डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और बड़े नकद लेन-देन पर निगरानी रखने के उद्देश्य से लागू किए गए।
नए नियम:
मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों के लिए नई सीमाएं
मेट्रो शहरों में: हर महीने 3 मुफ्त ATM लेन-देन
नॉन-मेट्रो शहरों में: हर महीने 5 मुफ्त ATM लेन-देन
इन सीमाओं में कैश निकासी के साथ-साथ बैलेंस चेक और अन्य गैर-वित्तीय लेन-देन भी शामिल
लेन-देन पर लगेंगे चार्ज
वित्तीय लेन-देन : प्रति लेन-देन 23 रुपए तक शुल्क (GST सहित)
गैर-वित्तीय लेन-देन (बैलेंस चेक आदि): 11 रुपए तक शुल्क
अब PAN व आधार जरूरी
RBI ने काले धन पर रोक लगाने और वित्तीय पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नकदी लेन-देन से जुड़े नियम सख्त कर दिए हैं। यदि कोई व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में 20 लाख रुपए या उससे अधिक की नकदी जमा या निकासी करता है, तो उसे PAN नंबर और आधार कार्ड देना अनिवार्य होगा।
ऐसे करें बचाव:
ATM का उपयोग सोच-समझकर करें।
केवल जरूरत पड़ने पर ही कैश निकालें
बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट के लिए नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप का उपयोग करें।
बार-बार छोटी रकम निकालने से बचें ताकि अतिरिक्त शुल्क न लगे।