भारी संकट! भारत-अमेरिका परमाणु डील के सलाहकार पर गिरफ्तारी, अमेरिकी अटॉर्नी ने जताया गंभीर चिंता

वाशिंगटन
प्रमुख भारत-अमेरिकी सामरिक विशेषज्ञ एशले जे. टेलिस को राष्ट्रीय रक्षा जानकारी को अवैध रूप से रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। टेलिस वर्तमान में ‘कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस’ में वरिष्ठ फेलो हैं और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा और एशियाई सामरिक मुद्दों में विशेषज्ञता रखते हैं। वर्जीनिया के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि 64 वर्षीय टेलिस को वियना, वर्जीनिया में गिरफ्तार किया गया।
अमेरिकी अटॉर्नी लिंडसे हॉलिगन ने कहा कि आरोप नागरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करते हैं। यदि टेलिस दोषी ठहरते हैं, तो उन्हें 10 साल तक की जेल, ढाई लाख अमेरिकी डॉलर तक का जुर्माना, 100 डॉलर का विशेष मूल्यांकन और जब्ती का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी सजा का निर्धारण संघीय जिला न्यायाधीश द्वारा अमेरिका के सजा दिशानिर्देशों और अन्य वैधानिक कारकों के आधार पर किया जाएगा। जॉर्ज डब्ल्यू. बुश प्रशासन के दौरान ऐतिहासिक भारत-अमेरिका असैन्य परमाणु समझौते में अहम भूमिका निभाई, जिसने 2000 के दशक में द्विपक्षीय संबंधों को बदल दिया।