UP-बिहार से गुजरात तक बारिश का अलर्ट, दुर्गा पूजा पर दिल्ली में हल्की फुहारें!

नई दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से लगातार बादलों की आवाजाही देखी जा रही है. धूप के तीखेपन और उमस में बहुत कमी आई है. हालांकि अब भी प्रदेश में लोग गर्मी से परेशान हैं. तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. इसी बीच दिल्ली वालों के लिए मौसम खुशखबरी लेकर आया है. पिछले 10 दिनों में पड़ रही गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिल सकती है. आज और कल दिल्ली में बारिश देखने को मिल सकती है, यानी कि नवरात्रि पर दिल्ली का मौसम बारिश से सुहाना हो सकता है. मौसम विभाग ने आज और कल दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. कल यानी एक अक्टूबर को भी दिल्ली में बारिश होने का पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी जारी किया है. बारिश के साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.
यूपी में भीषण गर्मी
यूपी में दिन के समय भीषण गर्मी पड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. 1 अक्टूबर को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. इस तरह प्रदेश में अगले एक हफ्ते कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है.
आज बिहार में मौसम मिला जुला रहने वाला है. कहीं धूप तो कहीं हल्की फुल्की बारिश हो सकती है. पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा और मधेपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पटना, गया जी समेत दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में ठनका गिर सकता है, जबकि 1 से 4 अक्टूबर के दौरान बिहार मेंमूसलाधार बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में बारिश
2 से 4 अक्टूबर के दौरान झारखंड, 2 से 4 अक्टूबर के बीच पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 4 से 5 अक्टूबर के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ और ओडिशा में मूसलाधार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. पश्चिमी भारत में गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में आज भारी बारिश हो सकती है. कोंकण और गोवा में भी आज भारी बारिश की संभावना है. मुंबई में बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में हल्की बारिश
मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, में 1 से 5 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ 2 से 3 अक्टूबर को भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की गई है. उत्तराखंड में आज पिथौरागढ़ के साथ ही बागेश्वर के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन इलाकों में गर्जन के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि शेष पर्वतीय जिलों कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश देखने को मिल सकती है.