भीषण सड़क दुर्घटना में मासूम सहित पांच की मौत, लखीमपुर खीरी में नौ घायल

लखीमपुर खीरी

लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र में रविवार को सुबह करीब आठ बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। लखीमपुर-सीतापुर मार्ग के ओयल मोड़ पर रोडवेज बस और कार की  भिड़ंत हो गई। हादसे में मासूम बच्चे समेत पांच की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं। इनमें छह गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। उधर, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस लखीमपुर से लखनऊ जा रही थी। सवारियों से भरी वैन सीतापुर से लखीमपुर आ रही थी। इसमें 15 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ओयल मोड़ पर रोडवेज बस और वैन की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

छह लोगों की हालत गंभीर
सूचना मिलते ही थाना पुलिस पहुंच गई। क्षतिग्रस्त वैन से घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।मरने वालों में दो साल का बच्चा भी शामिल है। हादसे में घायल नौ लोगों में से छह की हालत गंभीर बताई गई है। गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। तीन का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। रोडवेज बस में सवार किसी को भी चोट नहीं आई है।

मृतक
1- गुड्डू उर्फ सुनील निवासी एलआरपी
2- सरफराज पुत्र सलमान अली निवासी पिपर झाला।
3- रामशंकर पुत्र जगदीश बहदुरा मोतीपुर बहराइच।
4- बुद्धराम उर्फ बुद्धू पुत्र भग्गू बरही पुरवा मोतीपुर बहराइच।
5- एक अज्ञात

घायल
– बबली 35 वर्ष उर्फ निशा पत्नी सलमान
– सलमान (40 वर्ष)
– नाज (3 वर्ष) पुत्री सलमान
– पुष्पा पुत्री लालाबाबू यादव सिरसिया पिपरा कोठी बिहार
– दिलकुश पुत्री लालाबाबू
– रामलाल पुत्र जगदीश
– शारदा 32 पुत्र इतवारी ढखेरवा पोस्ट पढ़ुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button