कांग्रेस के बयान से भोपाल में बवाल, मुसलमानों ने कहा– शारीक मछली पर टिप्पणी अपमानजनक

भोपाल 
 मध्य प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक अजीबोगरीब विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके पार्टी को खुद ही मुश्किल में डाल दिया। इस पोस्ट में "शारिक मछली" को ‘लव जिहादी’ बताया गया। जहां यूजर्स कांग्रेस पर जमकर बरस रहे हैं।

क्या है पोस्ट में

कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अंकाउंट पर भोपाल के हाईप्रोफाइल लव लैंड और ड्रग्स जिहाद केस से जुड़े शारिक मछली और भाजपा नेता मंत्री विश्वास सारंग का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें शारिक मछली और मंत्री सारंग एक बाइक पर सवार होकर निकले हैं। हालांकि कांग्रेस ने वीडियो के जरिए शारिक मछली और विश्वास सारंग की नजदीकियां दिखाने की कोशिश की है, लेकिन जो कैप्शन दी उस पर बवाल हो गया और कांग्रेस मुस्लिम समुदाय के निशाने पर आ गई। 

मुस्लिम यूजर्स के निशाने पर कांग्रेस

कांग्रेस की पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कांग्रेस की पोस्ट को लेकर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं और इसे पार्टी की "गलती" करार दे रहे हैं। कुछ ने तो कांग्रेस को अपनी औकात में रहने की नसीहत तक दे डाली।

विश्वास सारंग ने साधा निशाना

वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता विश्वास सारंग कांग्रेस पर टूट पड़े। उन्होंने लिखा- कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सारंग ने कहा कि यह कांग्रेस की "सोच और मानसिकता" को उजागर करता है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा— “अब कांग्रेस पार्टी मछली को भी लव जिहादी बता रही है, इनसे बड़ा मजाक और क्या होगा।”

कुल मिलाकर, "शारिक मछली" को लव जिहाद से जोड़ने वाली यह पोस्ट कांग्रेस को घेरे में ला खड़ा कर गई है, वहीं बीजेपी को कांग्रेस पर हमला करने का नया मौका मिल गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button