कैबिनेट ने दी मंजूरी, 10,000 करोड़ रुपये में होंगे दो महत्वपूर्ण इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का निर्माण

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट ने 2 बड़े प्रोजेक्‍ट की मंजूरी दे दी है. ये प्रस्‍ताव इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से जुड़ा हुआ है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍धव ने जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट ने राजस्थान में एक एयरपोर्ट और ओडिशा में रिंग रोड के प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. ये दोनों प्रोजेक्‍ट काफी महत्‍वपूर्ण हैं. इन दोनों प्रोजेक्‍ट की साइज करीब 10 हजार करोड़ रुपये की है. 

ओडिशा में 6 लेन रिंग रोड 110.875 km लंबा होगा, जिसके लिए कुल 8307.74Cr रुपये खर्च किए जाएंगे. यह भारत के सबसे बड़े रोड प्रोजेक्‍ट में से एक है, जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दी है. कैबिनेट के इस फैसले से ओडिशा के लिए बड़ी राहत होगी. साथ ही आवगमन की सुविधा आसान हो जाएगी, जिससे बिजनेस करने वालों के लिए भी फायदेमंद होगा और देश की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. 

राजस्‍थान में एयरपोर्ट की मंजूरी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने राजस्‍थान के कोटा बूंदी एयरपोर्ट को लेकर भी प्रोजेक्‍ट का ऐलान किया. जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट ने यहां ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए मजूंरी दे दी है. योजना के मुताबिक यहां 3200 मीटर लंबी रनवे बनाया जाएगा. यह एयरपोर्ट 1089 एकड़ जमीन में फैला होगा. इस एयरपोर्ट के तैयार होने के बाद करीब 20 लाख यात्रियों का आवागमन होगा. 

इस एयरपोर्ट के लिए 1507 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री के मुताबिक जमीन की पहचान की जा चुकी है और अब बहुत जल्‍द काम की शुरुआत हो जाएगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि साल 2014 से 2024 तक देश में ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स की संख्‍या 74 से बढ़कर 162 हो गई है. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button