स्वतंत्रता दिवस पर आतंकियों की साजिश की आशंका, दिल्ली-NCR में हाई अलर्ट जारी

हापुड़
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी साजिश की खुफिया जानकारी मिलने के बाद लखनऊ से पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी तय कर दी गई है, और अधिकारियों ने साफ चेतावनी दी है कि ड्यूटी में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि खुफिया एजेंसियों ने आतंकी संगठनों द्वारा स्वतंत्रता दिवस को निशाना बनाने की साजिश की जानकारी दी है।
इस खतरे को देखते हुए जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और पुलिसकर्मियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने चिह्नित स्थानों पर बैरिकेडिंग शुरू कर दी है, जहां संदिग्ध वाहनों और लोगों की गहन जांच की जाएगी। सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश है। तिरंगा यात्रा और अन्य आयोजनों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस कोई कोताही नहीं बरतेगी। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, चौराहे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिसकर्मी पल-पल की निगरानी करेंगे।
लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
एसपी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है कि ड्यूटी में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छोटी से छोटी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सर्किलवार क्षेत्राधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। लापरवाही पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस ने आम जनता से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह तैयार हैं।