मालगाड़ी मिडिल लाइन से हुई बेपटरी
बिलासपुर
बिलासपुर रेलवे स्टेशन से लगे चुचुहियापारा के पास मालगाड़ी मिडिल लाइन से बेपटरी हो गई है, यह मालगाड़ी उसलापुर की ओर से आ रही थी। हालांकि घटना के वक्त कोई भी यात्री गाड़ी या दूसरी रेलगाड़ी वहां से नहीं गुजर रही थी।