सिंगरौली के जंगल में संदिग्ध हालात में युवती की मिली लाश, परिजन बोले- यह सड़क दुर्घटना नहीं, सोची-समझी हत्या है

सिंगरौली के जंगल में संदिग्ध हालात में युवती की मिली लाश, परिजन बोले- यह सड़क दुर्घटना नहीं, सोची-समझी हत्या है

सिंगरौली:

जिले के धौहनी क्षेत्र में रविवार देर रात करीब 12 बजे एक युवती रिया की रहस्यमयी मौत हो गई। दिलीप इसे सड़क दुर्घटना बता रहा है वहीं परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं। मृतका के परिजनों के अनुसार, रिया और दिलीप के बीच पिछले 5 व  6 वर्षों से संबंध थे। इसी दौरान किसी विवाद में रिया ने दिलीप को जेल भी भिजवाया था। बाद में दोनों के बीच समझौता हुआ और उन्होंने विवाह कर लिया।

लव, सेक्स, रेप केश, जेल, कोर्ट मैरिज, पति-पत्नी, सड़क दुर्घटना, हत्या या साजिश 

थाना सरई इलाके के निवास चौकी अंतर्गत बरका के रहने वाले दिलीप जायसवाल ने उत्तरप्रदेश की रहने वाली रिया राय से 5-6साल पहले दोनों के बीच प्रेम हो गया और दोनों ने सेक्स भी किया जिसके बाद रिया ने शादी के लिए दिलीप के ऊपर दबाव बनाया तो दिलीप ने शादी के लिए मना कर दिया जिससे क्षुब्ध होकर रिया ने केस दर्ज कराया जिसमें दिलीप को जेल जाना पड़ा।इसके बाद दिलीप जेल से छुटने के बाद रिया से बातचीत करना शुरू किया और  मामला शादी तक पहुंच गया फिर दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया, लेकिन दिलीप को जेल जाने का दिमाग में कचोट रहा था जिससे दिलीप ने रिया से बदला लेने के लिए रिया को इंदौर से बुलेट बाईक से सिंगरौली तक के शफर के लिए मना लिया और दोनों ने इंदौर से भोपाल, भोपाल से जबलपुर, जबलपुर से व्यवहारी, व्यवहारी से टिकरी, टिकरी से बरका आते हुए बुलट गाड़ी सड़क दुर्घटना हो गई जिससे रिया का मौके पर ही मौत हो गई।जबकि पति दिलीप को मामूली चोटें आई हैं ।

परिजनों का आरोप है कि विवाह के बाद भी दिलीप का बर्ताव ठीक नहीं था और रविवार की रात उसने सुनियोजित तरीके से रिया को धौहनी जंगल में ला कर हत्या कर दी, जिसे अब दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है और जांच प्रारंभ कर दी है परिजनों की मांग है कि पीएम डाक्टरों की टीम बना कर किया जाए।

रिया के गले में मिले नाखुन के निशान हत्या की ओर बढ़ रहा मामला, एसडीओपी देवसर, थाना प्रभारी सरई निरीक्षक जितेंद्र सिंह भदौरिया के निर्देश में मामले की जांच जारी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button