खेल प्रतियोगिताओं को डिजिटल प्लेटफार्म पर शिफ्ट करते हुए बनाया गया पेपरलेस

भोपाल
स्कूल शिक्षा विभाग ने एजुकेशन पोर्टल की तर्ज पर समूचे प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को डिजिटल प्लेटफार्म पर शिफ्ट करते हुए पेपरलेस बनाया है। विभाग का यह एक अभिनव प्रयोग है, जो खेलों की पारदर्शी प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिये महत्वपूर्ण कदम है।

मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित मान्यता प्राप्त एमपी बोर्ड के समस्त विद्यालय, सीबीएसई के ऐसे विद्यालय, जो स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के एवं स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं में शामिल होना चाहते हैं, वे इस पोर्टल पर निश्चित पंजीयन शुल्क के साथ आवश्यक अभिलेख अपलोड करते हुए पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन 14 से 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की प्रतियोगिता के लिये एक ही बार कराना होगा। सिस्टम में प्रति वर्ष आवश्यकतानुसार अपग्रेड किये जाने की सुविधा प्रदाय की गई है। विद्यालय में अध्ययन कर रहे नियमित खिलाड़ियों की दर्ज संख्या के मान से निर्धारित खेल शुल्क का संकलन इसी पोर्टल के माध्यम से किया जा सकेगा, जो स्वत: ही संचालनालय, संयुक्त संचालक संभाग और जिला शिक्षा अधिकारी के खाते में शासन द्वारा निर्धारित प्रतिशत अनुसार अंतरित हो जायेगा। यह सिस्टम खेलों में निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं खिलाड़ियों की आयु के बारे में प्रमाणीकरण के साथ अपात्र खिलाड़ी को किसी भी स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल होने से रोकता है।

खेल-कूद गतिविधियों का आयोजन

स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारी शिक्षक संवर्ग कर्मचारी एवं व्यायाम शिक्षकों के जिला स्तर से राज्य स्तर की विभागीय खेल-कूद प्रतियोगिता नियमित रूप से की जा रही है। विभागीय प्रतियोगिताओं में क्रिकेट (लेदर बॉल), वालीबॉल, कबड्डी, बेडमिंटन, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स (महिला-पुरूष) खेल शामिल हैं। उक्त प्रतियोगिता में जिले से राज्य स्तर की प्रतियोगिता चयन प्रक्रिया में टीम चयन तक करीब 8 हजार स्कूल के विद्यार्थी सहभागिता करते हैं। इस प्रक्रिया में मध्यप्रदेश को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी प्राप्त हुए हैं।

मध्यप्रदेश के 11 खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स को किया क्वालीफाई

मध्यप्रदेश के शालाओं में पढ़ने वाले 11 खिलाड़ियों ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिये क्वालीफाई किया है। जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें जूडो में नितिन बलहारा, सुभावना जोशी, सुनैन्सी, सुएंजिल कोठारी-बॉक्सिंग, सुश्रीवल्ली श्रीवास्तव-शूटिंग, सुनव्या गुप्ता-शूटिंग, युगप्रताप सिंह राठौर-शूटिंग और एथलेटिक्स में अवधेष, प्रिंस यादव, सुसृष्टि एवं सुवर्षा का चयन भी हुआ है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button