जालोर में चुनाव ड्यूटी वाले 181 पुलिस कर्मचारियों ने डाक मत पत्र से किया मतदान, एएसपी ने डाला पहला वोट
जालोर.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रथम चरण में होने वाले चुनावों में तैनात कर्मचारियों के मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया जा रहा है। इसके तहत रविवार को एएसपी रामेश्वरलाल ने पहला वोट डालकर मतदान की शुरुआत की। एएसपी समेत 181 पुलिसकर्मियों डाक मत पत्र के द्वारा मतदान किया। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रथम चरण में होने वाले चुनावों के लिए डाक मतपत्र के जरिए ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राजस्थान के अन्य जिलों से जालोर जिले में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों व आरएसी पुलिस कर्मियों के लिए आज प्रथम चरण के लिए डाकमत पत्र से मतदान हुआ। इसमें पुलिस व आरएसी के 181 पुलिसकर्मियों द्वारा डाक मत पत्र के द्वारा मतदान किया गया। वहीं डाकमत पत्र के द्वारा मतदान करने वाले ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों में उत्साह देखने को मिला। बता दें कि जालोर लोकसभा में दूसरे चरण में चुनाव होंगे, लेकिन राजस्थान के अन्य कई जिलों में प्रथम चरण में हो रहे हैं। इसके लिए जालोर जिला मुख्यालय पर तैनात पुलिस व आरएसी पुलिसकर्मियों के लिए मतदान प्रक्रिया के तहत डाक मत्र पत्र से मतदान हुआ। पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करने के लिए सुबह से ही कर्मचारियों में मतदान के लिए उत्साह नजर आया। मतदान केंद्र पहुंचकर 181 पुलिसकर्मियों आरएसी के जवानों द्वारा डाक मतपत्र के द्वारा मतदान किया जा रहा है।