14 ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला — Maa Vaishno Devi ट्रेन सहित पूरी लिस्ट

जम्मू कश्मीर 
रेल यात्रियों को उचित सुविधा देने के लिए रेलवे द्वारा अकसर प्रयास किए जाते हैं। इसी कड़ी के चलते रेलने ने मां वैष्णो देवी सहित कई रूट की ट्रेनों को रद्द कर दिया है व कइयों के रास्ते बदल दिए है। जानकारी के अनुसार भोपाल और रानी कमलापति से नवंबर से जनवरी के बीच सैकड़ों रिजर्वेशन को निरस्त किया गया है। यह फैसला रेलवे ट्रैक के रख-रखाव के चलते लिया गया है। रेल मंडल के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-3 पर नई पटरी बिछाने के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। 

नीचे दी गई ट्रेनों पूरी तरह रद्द हैं:
64618 ललितपुर से बीना मेमू ट्रेन — रोजाना, 25 नवंबर से 8 जनवरी तक बंद रहेगी।
64617 बीना से ललितपुर मेमू ट्रेन — रोजाना, 25 नवंबर से 8 जनवरी तक बंद रहेगी।
05073 बेंगलुरु सिटी से लालकुआं ट्रेन — हर मंगलवार, 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक रद्द रहेगी।
05074 लालकुआं से बेंगलुरु सिटी ट्रेन — हर शनिवार, 29 नवंबर से 3 जनवरी तक रद्द रहेगी।
07075 हैदराबाद से गोरखपुर ट्रेन — हर शुक्रवार, 28 नवंबर से 2 जनवरी तक रद्द रहेगी।
07076 गोरखपुर से हैदराबाद ट्रेन — हर रविवार, 30 नवंबर से 4 जनवरी तक रद्द रहेगी। 
07363 हुबली से योगनगरी ऋषिकेश ट्रेन — हर सोमवार, 24 नवंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी।
07364 योगनगरी ऋषिकेश से हुबली ट्रेन — हर गुरुवार, 27 नवंबर से 8 जनवरी तक रद्द रहेगी।
05559 रक्सौल से उधना ट्रेन — हर शनिवार, 29 नवंबर से 3 जनवरी तक रद्द रहेगी।
09043 बांद्रा टर्मिनस से बरहनी ट्रेन — हर रविवार, 30 नवंबर से 4 जनवरी तक रद्द रहेगी।
09044 बरहनी से बांद्रा टर्मिनस ट्रेन — हर सोमवार, 1 दिसंबर से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों के बदले मार्ग :
16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से चेन्नई सेंट्रल तक
16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से तिरुनेलवेली तक
12172 हरिद्वार से लोकमान्य तिलक तक
22456 कालका से सांईनगर शिरडी तक
12754 हजरत निजामुद्दीन से नांदेड़ तक
12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला से यशवंतपुर तक
16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कन्याकुमारी तक
20494 चंडीगढ़ से मदुरै तक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button