10वीं-12वीं का जारी हुआ रिजल्ट, इस Direct Link पर एक क्लिक में चेक करें अपनी मार्कशीट
नई दिल्ली
काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) यानी 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र इस साल आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में बैठे थे, वे अब सीआईएससीई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आइए जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका-
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज सीआईएससीई (CISCE Result 2024) कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. सीआईएससीई ने आज सुबह 11 बजे आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट 2024 जारी कर दिया है. आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा में 99.47 प्रतिशत जबकि आईएससी यानी सीआईएससीई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 98.19 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. जिन छात्रों ने सीआईएससीई से आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं और आईएससी यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए छात्रों को यूनिक आईडी, इडेक्स और कैप्चा दर्ज करना होगा. आपको बता दें कि इस साल सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल तक चली थीं. इस साल आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा में 2 लाख 43 हजार, 617 बच्चों ने भाग लिया था. वहीं आईएससी यानी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 99, 901 बच्चों ने दी थी.
लड़कियों का रहा बेहतर प्रदर्शन
आईसीएसई और आईएससी दोनों में ही लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. आईसीएसई या कक्षा 10 में लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.65 प्रतिशत है जबकि लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.31 प्रतिशत रहा है. वहीं 12वीं कक्षा में भी, लड़कों के पास प्रतिशत 97.53 प्रतिशत की तुलना में लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर यानी 98.92 प्रतिशत दर्ज किया गया है. सीआईएससीई की आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं परीक्षा में कुल 2,43,617 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 1,30,506 या 53.57 लड़के और 1,13,111 या 46.43 प्रतिशत लड़कियां हैं. आईएससी यानी कक्षा 12वीं में 99,901 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 52,765 (52.82 प्रतिशत) लड़के और 47,136 (47.18 प्रतिशत) लड़कियां हैं.
आईएससी रिजल्ट 2024
सीआईएससीई के आईएससी यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट की बात करें तो इस साल कुल 98,088 स्टूडेंट पास हुए हैं, जिसमें 51,462 लड़के और 46, 626 लड़कियां हैं. वहीं कुल 1,813 बच्चे परीक्षा में फेल हुए हैंस जिनकी प्रतिशता 1.81 प्रतिशत है. आईएससी रिजल्ट में 1,303 लड़के और 510 लड़कियां फेल रहे हैं.
21 फरवरी से अप्रैल तक परीक्षा
आईसीएसई और आईएससी परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हुई थी, जो 3 अप्रैल को समाप्त होने वाली थी, लेकिन 4 अप्रैल 2024 तक चलीं. क्योंकि काउंसिल को दो पेपरों को रीशेड्यूल करना पड़ा था. सीआईएससीई ने 26 फरवरी को होने वाला कक्षा 12वीं केमिस्ट्री का पेपर अपरिहार्य कारणों के चलते 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था. आईसीएसई परीक्षा 60 लिखित विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से 20 भारतीय भाषाएं, 13 विदेशी भाषाएं और 1 शास्त्रीय भाषा थी. जबकि आईएससी के लिए, परीक्षा 47 लिखित विषयों में आयोजित की गई थी, जिसमें 12 भारतीय भाषाएं, 4 विदेशी भाषाएं, 2 शास्त्रीय भाषाएं शामिल थीं.
आईसीएसई रिजल्ट 2024: इस रीजन का रिजल्ट रहा बेहतर
सीआईएससीई ने आईसीएसई और आईएससी दोनों कक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. इस साल वेस्टर्न रीजन का रिजल्ट सबसे बेहतर पर रहा है. वेस्टर्न रीजन से 99.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. अन्य रीजन की बात करें तो नॉर्थ रीजन का पास प्रतिशत 98.01%, ईस्ट का 99.24%, वेस्ट का 99.91%, साउथ का 99.88% और विदेशी छात्रों का रिजल्ट 93.54% रहा है.
आईसीएसई, आईएससी रिजल्ट कैसे चेक करें
सबसे पहले स्टूडेंट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
आईसीएसई यानी कक्षा 10वीं और आईएससी यानी कक्षा 12वीं रिजल्ट के लिए 'CISCE Results 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टूडेंट अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
इसके साथ ही आईसीएसई या आईएससी रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आ जाएगा.
अब स्टूडेंट आईसीएसई और आईएससी रिजल्ट चेक करें और इसका प्रिंट निकाल लें.
ICSE, ISC Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका:
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ICSE कोर्स सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका 'ICSE Class 10th Result 2024' या 'ISC Class 12th Result 2024' स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.
स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
cisce.org
results.cisce.org
results.nic.in
ICSE 10th-12th Result on SMS: एसएमएस पर ऐसे चेक करें अपना स्कोर
स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल मैसेज बॉक्स में जाएं.
स्टेप 2: क्रिएट मैसेज में ICSE या ISC स्पेस देकर अपनी Unique Id टाइप करें
स्टेप 3: इस मैसेज को 09248082883 नंबर पर भेज दें.
स्टेप 4: थोड़ी देर बाद रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट आ जाएगा.
आप रिजल्ट चेक करने जाएं और वेबसाइट डाउन हो तो घबराएं नहीं, क्योंकि रिजल्ट चेक करने के अन्य तरीके भी है. वेबसाइट डाउन होने की स्थिति में छात्र डिजिलॉकर की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1- सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट (digilocker.gov.in.) पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2– अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाएं.
स्टेप 3- अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और अपना आधार कार्ड लिंक कर लें.
स्टेप 4- मार्कशीट पर क्लिक करें और CISCE बोर्ड का चयन करें.
स्टेप 5– रोल नंबर दर्ज करें और उत्तीर्ण वर्ष का चयन करें.
स्टेप 6- आईसीएसई रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.